राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 157 छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलने पर जतायी खुशी
December 24, 2019
पुड्डुचेरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में कुल 189 में से 157 छात्राओं को भी स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा यह हमारे देश के भविष्य और हमारी लड़कियों के नेतृत्व का परिचायक है।
राष्ट्रपति कोविंद ने यहां विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे वह विश्वविद्यालय हो या कोई अन्य संस्थान अंततरू हम सब समाज का हिस्सा हैं और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है। राष्ट्रपति ने कहा सरकार ने कॉरपोरेट फर्मों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ;सीएसआरद्ध के तहत अपने अर्जित लाभ का कुछ हिस्सा समाज के लिए खर्च करने के वास्ते प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने इस अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि इसका विस्तार किया जाना चाहिये और श्कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी से यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के रूप में गठन करने का आह्वान किया। पिछले साल जुलाई में यहां इस परियोजना की शुरुआत उपराज्यपाल किरण बेदी ने की थी। राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री वीण् नारायणसामी की भी प्रशंसा की जो केंद्र शासित प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।