Breaking News

सड़कों पर सुरक्षा का दायरा बढ़ाने की दिशा में जागरूकता अभियान

गुरुग्राम,  करोड़ों की तादाद में लोग रोजाना सड़कों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें 415 भारतीय वापस घर नहीं लौटते हैं और देश की सड़कों पर रोजाना 29 बच्चों की मौत होती है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास में, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 (11 से 17 जनवरी) की घोषणा की है।

इस महान कार्य के प्रति समर्थन देने के लिए मैवॉक्स हेलमेट्स-संधार एमकिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के समर्थन में मानेसर, गुरुग्राम में आयोजित अखिल भारतीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया है। इस अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाना और सड़क हादसों से बचाने में मदद करना है। दिल्ली एनसीआर से 800 से ज्यादा लोगों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और सड़कों पर सुरक्षा का दायरा बढ़ाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता और अपनी सहानुभूति प्रकट की है।

एक सप्ताह तक यह सड़क सुरक्षा अभियान रोड सेफ्टी वॉकेथन, मानव श्रंखला के तौर पर रोड सेफ्टी क्विज, सड़क हादसों में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट के मौन के तौर पर रोड सेफ्टी एंथम, और सड़क सुरक्षा संहिता की प्रतिज्ञा दिलाने जैसी गतिविधियों के साथ लोगों को प्रेरित कर रहा है। इवेंट में लोगों को यह अहसास कराया जा रहा है कि हमारा एक सही निर्णय हमारी सुरक्षा सुनिष्चित करने, हमारी जिंदगी पर बड़ा असर डालने के साथ साथ हमारे चहेतों के लिए कई मायने में मददगार साबित हो सकता है।

रुआईएआरसी 2020 केम्पेन मानेसर में शाम 3:45 बजे शुरू हुआ और शाम 5:15 बजे तक चला। स्वयंसेवकों ने सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया। अभियान में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल से बचने के लिए प्रेरित किया गया। मैवॉक्स हेलमेट्स इन इस केम्पेन का समर्थन किया है और वह सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों पर भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी।

मैवॉक्स हेलमेट्स-संधार एमकिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक आयुश्मान मेहता ने सस्ते विकल्पों का इस्तेमालक करने के बजाय सिर्फ आईएसआई प्रमाणित हेलमेट का चयन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सुरक्षा अभियान के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में भाग लेकर उत्साहित हैं और लोगों को अधिक जिम्मेदार बनने तथा अपनी निजी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मौजूदा ट्रेंड से पता चलता है कि बड़ी तादाद में सड़क हादसे दोपहिया सवारों से जुड़े होते हैं और उनके घायल होने की मुख्य वजह या तो हेलमेट नहीं पहनना या ऐसा सस्ता हेलमेट पहनना है जो अचानक लगने वाली टक्कर को नहीं झेल पाता है। इस अभियान के जरिये हम लोगों से उनकी स्वयं की सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए आईएसआई प्रमाणित हेलमेट का चयन करने का अनुरोध करते हैं।’

मैवॉक्स हेलमेट्स के बारे में साल 2017 में शुरू हुई मैवॉक्स हेलमेट्स हरियाणा के मानेसर में मुख्यालय वाली संधार-एमकिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख कंपनी है। यह नवीनता आधारित दोपहिया हेलमेट निर्माता कंपनी है और इसे संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और एमकिन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन हासिल है। यह संयुक्त उपक्रम डिजाइन एवं नवीनता में अंतराष्ट्रीय व्यवसाय के साथ व्यापक अनुभव और नई पीढ़ी की व्यवसाय प्रौद्योगिकी का प्रतिनिधित्व करता है। कंपनी का उद्देष्य प्रौद्योगिकी में सबसे आगे बने रहना और सुरक्षा एवं श्रेष्ठता के जरिये नया लाइफस्टाइल अनुभव मुहैया कराना है।

आभा यादव