त्रिपोली, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय ने कहा है कि लीबिया में सशस्त्र संघर्ष के कारण लगभग 150,000 लोग यहां की राजधानी त्रिपोली में विस्थापित हुए हैं।
संरा एचसीआर ने कहा, “लीबिया में अप्रैल 2019 में संघर्ष शुरू होने के बाद से लगभग 150,000 अपने घरों से विस्थापित हुए हैं। संरा एचसीआर लीबिया में आंतरिक रूप से विस्थापित हुए लोगों को लगातार सहायता मुहैया करा रहा है।”संरा सहायता एजेंसी ने बताया कि उसने लीबिया में हजारों विस्थापित हुए लोगों तथा स्वदेश लौटे लोगों को आश्रय किट्स तथा नगद सहायता जैसी मूलभूत सामग्रियां मुहैया करायी है।
संरा एचसीआर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदायों द्वारा लीबिया में स्थापित किये गये हिरासत केंद्रों को बंद करने की अपील के बाजवजूद तीन हजार से अधिक शरणार्थी तथा प्रवासी यहां के हिरासत केंद्रों में रह रहे हैं।