Breaking News

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पोलनेट 2.0 सेवा की शुरुआत की

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को यहां उन्नत पोलनेट 2.0 सेवा की शुरुआत की जिसके साथ देश में पुलिस संचार सेवाएं मजबूत होने की संभावना है।

नये प्लेटफॉर्म पर शक्तिशाली मल्टीमीडिया सुविधाएं हैं और यह एक उपग्रह आधारित नेटवर्क है जो देशभर में खासतौर पर आपदाओं की स्थिति में वीडियो, ऑडियो और डेटा कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा। यह ऐसे समय में कारगर होगा जब नियमित संचार सेवाएं ठप हो जाती हैं।

राय ने यहां विज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में सेवा का लोकार्पण करते हुए कहा, ‘‘पोलनेट 2.0 देश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इस काम के लिए डीसीपीडब्लयू प्रशंसा का पात्र है। यह प्रणाली किसी भी मौसम में काम करेगी।’’

पोलनेट (पुलिस नेटवर्क सेवा) का संचालन करने वाले पुलिस वायरलैस समन्वय निदेशालय (डीसीपीडब्ल्यू) ने पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए कानून व्यवस्था की समस्याओं तथा आपदाओं के समय के लिहाज से मजबूत संचार प्लेटफॉर्म विकसित किया है।