शाहजहांपुर, जैतीपुर थानाक्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
तिलहर तहसीलदार राकेश सिंह ने बताया कि थाना जैतीपुर अंतर्गत बगियाना भट्ठे पर मजदूरी कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें पुरुषोत्तम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके पास बैठे गुरुदेव तथा नाबालिग शिवम और राहुल गंभीर रूप से झुलस गए ।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि पुरषोत्तम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।