नयी दिल्ली, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 42,370 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा जबकि चाँदी 600 रुपये लुढ़ककर 47,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 14.25 डॉलर टूटकर 1,574.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर फिसलकर 1,581.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीनी के केंद्रीय बैंक द्वारा बाजार में अतिरिक्त तरलता झोंकने की घोषणा से सोने पर दबाव रहा और यह चार सप्ताह से उच्चतम स्तर से फिसल गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.24 डॉलर लुढ़ककर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।