नई दिल्ली, वोटिंग शुरू होने से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर मॉडल टाउन के आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ.
देर रात आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है. पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें.’
मॉडल टाउन के विधायक @akhilesht84 पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें @ECISVEEP
आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए. मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं.’
Kapil Mishra✔@KapilMishra_IND
नशे में धुत्त AAP उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आयी तो उसके साथ आये बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए
मॉडल टाउन के लाल बाग में AAP उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं
इस कथित हमले के बाद आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.