पन्ना, जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर रामखिरिया गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बस के पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।
बृजपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे बस पन्नाखेड़ा गांव से पन्ना जा रही थी तभी वह रामखिरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दो छात्रों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये छात्रों की पहचान राम भरोसे और लक्ष्मण यादव के रुप में हुई है। दोनों गजना धर्मपुर गांव के निवासी हैं और 11वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों छात्र बृजपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे।
शर्मा ने बताया कि हादसे में 15 छात्रों सहित 21 लोग घायल हो गए। बस में सवार छात्र बृजपुर स्थित अपने स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी से घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।