वैंलेंटाइन डे पर ये रिंग कलेक्शन लाँच, इस स्पेशल रिंग की कीमत…?
February 13, 2020
नयी दिल्ली, रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की कंपनी जेम सिलेक्संश ने वैलेंटाइन डे के मद्देनजर अपना नया विशेष रिंग कलेक्शन आमर रोमांटिका लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यह घोषणा करते हुये कहा कि इस स्पेशल रिंग की कीमत 75 हजार रुपये से लेकर 1,90लाख रुपये तक है। उसने कहा कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर यदि कोई अपने पार्टनर को वाकई में रोमांटिक गिफ्ट देने की योजना बना रहा है तो एक परफेक्ट रिंग उसे दे सकत हैं जो न केवल स्पेशल होगा बल्कि वह आने वाले कई वर्षों तक उन्हें संभालकर रखेगा। यह ऐसा गिफ्ट है जो हमेशा के लिए होगा।
उसने कहा कि स्पेशल रिंग कलेक्शन आमर रोमांटिका का मतलब है रोमांटिक प्यार। रूबी को जिंदगी के प्यारए जुनूनए ऊर्जा और आकांक्षा से भरपूर रत्न समझा जाता है और इसका बखूबी इस्तेमाल इस कलेक्शन में किया गया है। सेमी.प्रीशियस और प्रीशियस रत्नोंए हीरों और सफेद सोने का बेहतरीन सामंजस्य इसमें बिठाया गया है।