Breaking News

अमेरिका का दूसरे बड़ा समाचार पत्र समूह हुआ दिवालिया

वाशिंगटन,  अमेरिका के दूसरे बड़े अखबार समूह मैकक्लैची ने बृहस्पतिवार को दिवालिया होने की घोषणा की। कंपनी मियामी हेराल्ड और कंसास सिटी स्टार समेत 30 क्षेत्रीय अखबारों का प्रकाशन करती है।

उसने कहा कि वह इन क्षेत्रीय अखबारों का प्रकाशन जारी रखेगी और ऋण का बोझ कम करके इन अखबारों के डिजिटल संस्करण पर ध्यान देगी। कंपनी ने दिवाला कानून के तहत अपने दावे में कहा है कि उसने एक पुनर्गठन योजना तैयार की है जिसके तहत इन अखबारों का स्वामित्व कैथम एसेट नाम के प्राइवेट इक्विटी निवेशक समूह को सौंपा जाएगा।

कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन केविन मैकक्लैची ने कहा, ‘‘मैकक्लैची परिचालन के हिसाब से मजबूत कंपनी बनी हुई है और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिये लगातार प्रतिबद्ध रही है। यह प्रतिबद्धता मेरे परिवार की पांच पीढ़ियों से चली आ रही है।’’