नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ धरना जारी, सड़क खुली

नयी दिल्ली,  नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ 70 दिनों से बंद पड़ी कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क को अब खोल दिया गया है, हालांकि धरना यहां जारी है।

जामिया, अबुल फजल, कालिंदी कुंज होकर नोएडा जाने वाली सड़क को आज शाम पांच बजे के बाद खोल दिया गया है। कालिंदी कुंज से सरिता विहार की ओर जाने वाली सड़क पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले चार दिन से वार्ताकारों के साथ बातचीत में लोगों ने यही कहा कि पुलिस की जगह बैरिकेडिंग की गयी है।

शुक्रवार को कुछ घंटे के लिए इस सड़क को खोल गया था और उसके बाद बंद कर दिया गया था। इस पर वार्ताकार वरिष्ठ वकील हेगड़े ने दुख जताते हुए कहा था कि जिसने भी दोबारा सड़क को बंद किया है, उसे उच्चतम न्यायालय को जवाब देना होगा। लोगों का मानना है इसी को देखते हुए पुलिस ने दोबारा इस मार्ग को खोल दिया है। इसके खुलने से मथुरा रोड पर यातायात का भार थोड़ा कम हो सकता है और लोगों को जाम से राहत भी मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सीएए के विरोध में जब कालिंदी कुंज को मथुरा रोड से जोड़ने वाली सड़क पर आंदोलन शुरू किया गया था तब पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया।

Related Articles

Back to top button