मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रूड़की रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को बताया कि इस गोरखधंधे के दो अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पकडे गये आरोपियों से सैकडो लीटर रेक्टीफाइड, एल्कोहल, अन्य कैमिकल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रूड़की रोड पर स्थित एक गोदाम में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस पर पुलिस एवं आबकारी टीम ने गोदाम पर छापा मारा।
पुलिस ने मौके से सोनू पुत्र सूरजमल निवासी अमित विहार कूकडा को गिरफ्तार कर 8500 लीटर रेक्टीफाइड, 140 ड्रम खाली, 10 छोटी केन, एल्कोहल, शराब बनाने में काम आने वाला रंग, अन्य कैमिकल एवं उपकरण बरामद किये। पकडे गये आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया कि वह रामसिंह पुत्र बलधारी निवासी संधावली, दिनेश निवासी बिलासपुर व प्रवेश पुत्र बालेश्वर निवासी इन्दिरा कालोनी के साथ मिलकर नकली शराब बनाकर बेचता है। पुलिस ने दूसरे आरोपी प्रवेश केा भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकडे गये आरोपियों को जेल भेज दिया है।