Breaking News

कोनोरा वायरस फैलने से संसद बंद

तेहरान, ईरान में कोनोरा वायरस के प्रकोप को देखते हुये संसद और मजलिस में शुक्रवार को काम रोक दिया। न्यूज एजेंसी इरना ने यह रिपोर्ट दी है।

इरना ने आधिकारिक रिपोर्ट में कहा है कि मजलिस के पीठासीन बोर्ड के निर्णय के अनुसार संसद को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ईरान में कोनोरा वायर से 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 388 लोग संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों में दो ईरानी सांसद हैं।