कोनोरा वायरस फैलने से संसद बंद
February 29, 2020
तेहरान, ईरान में कोनोरा वायरस के प्रकोप को देखते हुये संसद और मजलिस में शुक्रवार को काम रोक दिया। न्यूज एजेंसी इरना ने यह रिपोर्ट दी है।
इरना ने आधिकारिक रिपोर्ट में कहा है कि मजलिस के पीठासीन बोर्ड के निर्णय के अनुसार संसद को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ईरान में कोनोरा वायर से 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 388 लोग संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों में दो ईरानी सांसद हैं।
Parliament closed due to Conora virus outbreak 2020-02-29