सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या पहुंची उमा भारती, ये क्या बोल गयीं ?

अयोध्या,   अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर पिछले नौ नवम्बर को उच्चतम नयायालय का फैसला आने के बाद पहली बार अयोध्या आयीं भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा मे आ गयीं हैं।

फायरब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि दिल्ली के शाहीनबाग या राजधानी लखनऊ के घंटाघर में महिलाओं को नागरिकता संशोधन के खिलाफ धरने पर बैठाने वाले लोग राक्षसी प्रवृति के हैं ।

सुश्री उमा भारती ने रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करने के बाद कहा कि धरने पर बैठी महिलाओं को यह पता ही नहीं है कि वो धरना क्यों दे रही हैं और इससे क्या नुकसान हो रहा है । बस उन्हें घरों से लाकर बैठा दिया गया है । ऐसा करने वाले लोग राक्षसी प्रवृति के हैं ।

उन्होंने कहा कि वो अयोध्या आंदोलन से शुरू से जुड़ी रही हैं और अब तो उनका भव्य राम मंदिर बनने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है । अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने को लेकर अपने खिलाफ चल रहे मुकदमें पर उन्होंने कहा कि अब फांसी भी हो जाये तो उन्हें गम नहीं है ।

Related Articles

Back to top button