नितिन गडकरी ने कहा,हम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा दे रहे है
March 2, 2020
मुंबई, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को बढ़ावा दे रहे हैं। इंडियन बंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार की रात पहली बार बंट्स स्टार अवार्ड्स 2020 समारोह में नितिन गडकरी ने कहा कि (एमएसएमई) की निर्यात में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है और यह 11 करोड़ लोगों को रोजगार देता है।
नितिन गड़करी ने कहा कि पर्यावरण और विकास को एक साथ चलना चाहिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि बुनियादी ढांचे के विकास में देरी न हो, इसके लिए एक समग्र सोच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हमारे दृष्टिकोण, मानसिकता और सोच को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हमें तेजी से निर्णय लेने की जरूरत है और यही इस सरकार की पहचान है।
इस दौरान रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार सत्ता में आई है, व्यापार करने में आसानी हुयी है और विश्व बैंक की वैश्विक रैंकिंग में सुधार करते हुए 63वें पायदान पर पहुंच गये है। पहले यह 134वें स्थान पर थी। श्री गौड़ा ने यह भी कहा कि जीएसटी ने परिदृश्य बदल दिया है। जीएसटी परिषद एक स्वायत्त संस्था है और पिछले ढाई वर्षों में एक भी असंतोष की घटना नहीं हुयी।