जुब्लजाना,स्लोवेनिया के स्वास्थ्य मंत्री एलेस साबेदेर ने एक डिक्री जारी कर देश में 500 से ज्यादा भीड़ वाले इंडोर सार्वजनिक कार्यक्रम पर कोरोना वायरस के कारण पाबंदी लगा दी है।
स्लोवेनिया में कोरोना वायरस के 12 मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। एसटीए प्रेस एजेंसी के मुताबिक श्री साबेदेर ने कहा कि देश में स्कूल खुले रहेंगे लेकिन हालात पर पैनी नजर रखी जाएगी। स्लोवेनिया के राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य इंस्टीट्यूट की निदेशक नीना पिरनत ने कहा कि इस वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है।
स्लोवेनिया में अब तक 785 लोगों के कोरोना वायरस के परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार सभी 12 मामले बाहर से आए व्यक्तियों के हैं जिनमें से ज्यादातक लोग हाल ही में इटली होकर आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की राज्य सचिव सिमोना रेपर बोर्नसेक ने कहा कि सभी 12 संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालात स्थिर है।