Breaking News

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि ने मचायी तबाही

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचायी है। जिले में बुधवार देर शाम तेज हवाओं के चलते सैंकड़ों टीनशेड और पेड़ धाराशायी हो गये। गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर के समीप पुलिस लाइन में कार्यरत फाॅलोवर की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई।

जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में तैनात रवि सेठ नामक फाॅलोवर औराई से ज्ञानपुर आ रहा था कि तेज हवा के कारण एक पेड़ धाराशायी होकर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचायी है। बड़े पैमाने पर गेहूं,सरसों और प्याज की फसल तबाह हो गई।

किसान वंशराजपाल ने बताया कि जबरदस्त बारिश के बाद ओले पड़े हैं। इससे गेहूं की खड़ी फसल खेत में लोट गई। साथ ही सरसों में लगी बाली झर गई। प्याज की खेती को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम के बिगड़े मिजाज ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ दी है। शहर से अधिक ग्रामीण अंचलों में भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओ के साथ बारिश, ओलावृष्टि के बाद से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप है।