Breaking News

आज से शुरू, उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र

UP-Vidhaan-Sabha-लखनऊ, उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है. 22 अगस्त से शुरू होने वाला ये सत्र 30 अगस्त तक चलेगा.हो सकता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले का ये आखिरी सत्र हो.ये सत्र छोटा जरूर है लेकिन है महत्वपूर्ण.

सरकार का विधानसभा सत्र बुलाने का मुख्य मकसद अनुपूरक बजट पास कराना है. साइ ही इसमें जीएसटी बिल पास करने से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मार से बचाने के लिए कानून बनाने की तैयारी सरकार कर चुकी है. चूंकि शीघ्र ही यूपी मे विधान सभा चुनाव होने  हैं  इसलिये विपक्षी पार्टियां दंगों, मथुरा से लेकर, कानून व्यवस्था और अधूरे वायदों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी हैं.

 अबकी सदन के भीतर का नजारा पिछले चार सालों के मुकाबले बहुत कुछ बदला हुआ होगा. दल बदल करने वाले विधायक कहां बैठते हैं और उनके तेवर क्या होते हैं, ये देखने वाला होगा.पिछले सत्र के नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद अबकी बीजेपी के साथ नजर आयेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *