नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के आर्थिक विकास के लिए बेरोजगारी दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, सामाजिक बुनियादी ढांचा सहित सभी सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति होनी चाहिए। सामाजिक वितरण व समान विकास भी आवश्यक है। मुखर्जी ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए रोजगार सृजन की भी आवश्यकता है। वह राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुखर्जी लगातार दूसरी बार छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के भीतर इस तरह के विचार बन रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने पर चुनाव आयोग भी अपने विचार रख सकते हैं। राधाकृष्णन शिक्षा के दृढ़ समर्थक थे। वह एक लोकप्रिय राजनेता, विद्वान और एक राष्ट्रपति से बढ़ कर एक शिक्षक थे। समाज के लिए शिक्षकों के योगदान के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में उनकी जयंती मनाई जाती है।