भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के तकनिशियनों की मदद के लिये आगे आया ये अभिनेता

मुंबई , कोरोना वायरस से लड़ाई में संपूर्ण लॉकडाउन की समस्‍या के बीच लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है।

 भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री के तकनिशियनों की मदद के लिये आगे आयें हैं।

कोरोना के खिलाफ जंग में अमिताभ बच्चन ने दिया डोनेशन, रखा इस श्रेणी मे

  गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी  सांसद और फिल्‍म अभिनेता रवि किशन ने रविवार को भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के तकनिशियनों को अपने घर बुला कर राहत सामग्री के रूप में राशन का वितरण किया।

 इस दौरान रवि किशन एक फोन नंबर 9161606666 भी जारी किया और कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है। यह हमारे लिए संकट की घड़ी है, जिससे हमें मिलकर लड़ना है। इसलिए मैं लोगों की हरसंभव मदद की कोशिश कर रहा हूं।

टोक्यो ओलम्पिक टलने के कारण अब यहां रखी जायेगी ओलम्पिक ज्योति

रवि किशन ने कहा,“देश के गरीब लोगों और मुंबई जैसे महानगर में रहने वाले कई मिडिल क्‍लास फैमली के लिए भी राशन का संकट उत्‍पन्‍न हुआ है। लेकिन हम किसी को भूखा नहीं रहने देंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी देश के लोगों की चिंता है, इसलिए आज उन्‍होंने भी भूखे लोगों को सामाजिक दायित्‍व के तहत खाना खिलाने की बात कही है।”

गौरतलब है कि रवि किशन ने अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की थी। इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए वह जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे आयी बड़ी गिरावट

Related Articles

Back to top button