कांग्रेस ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक को लेकर, प्रधानमंत्री मोदी से कर डाली ये मांग
April 8, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कन्नौज में तहसीलदार की पिटाई के मामले से यह सिद्ध हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा अलग है।
श्री लल्लू ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि कन्नौज में समर्थकों के साथ तहसीलदार के आवास पर घुसकर उनकी पिटाई करके भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने जाहिर कर दिया है कि सूबे में कानून का नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं की गुंडागर्दी का राज चलता है।
उन्होने कहा कि भाजपा नेता ने जनप्रतिनिधि की मर्यादा का उल्लंघन किया है। जिनको जनता ने अपनी रक्षा के लिए चुना है, वो जनता के बीच डर फैलाने का काम रहे हैं। जिस वक्त देश कोरोना संकट का मिलजुल कर सामना कर रहा है, भाजपा के नेता जनता और नौकरशाही के बीच खौफ पैदा करने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अपील की है कि ऐसे सांसदों को तुरंत संसद से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।