यूपी मे गांव में समुदाय विशेष के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी बोर्ड लगा, दो गिरफ्तार
April 9, 2020
लखनऊ, यूपी के एक जिले मे एक गांव में समुदाय विशेष के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी बोर्ड लगाये जाने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश में बस्ती के छावनी क्षेत्र के एक गांव में समुदाय विशेष के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी बोर्ड लगाये जाने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छावनी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव मे कुछ व्यक्तियों द्वारा जाति विशेष के गांव में प्रवेश पर रोक सम्बंधी बोर्ड लगाया था।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को प्रतापपुर गांव निवासी दो व्यक्तियो प्रिन्स उर्फ प्रसान्त सिंह तथा भानू निषाद गिरफ्तार कर लिया।
उनके खिलाफ धारा 188,295क,505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पु लिस सूत्रो ने यह भी बताया है कि जातियउन्माद फैलाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।