Breaking News

उपराष्ट्रपति ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि देशवासियों को संयम और संकल्प के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए।

श्री नायडू ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक लेख में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब और वंचित तबके के लिए उचित व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला देश की भावना और जरूरतों के अनुरूप लिया है इसके निश्चित ही सकारात्मक परिणाम होंगे।

श्री नायडू ने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों के दुख तकलीफ दूर करने का भरपूर प्रयास करेगी। गरीब लोगों की आजीविका का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें कम से कम नुकसान होने दिया जाएगा। सरकार किसानों और खेतिहर मजदूरों का भी ध्यान रखेगी और उन्हें काम करने के लिए उचित रियायतें देगी।