मेलबोर्न, ख्याति प्राप्त क्रिकेट अंपायरों ने एलीट अम्पायरिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है।
साउथ ऑस्ट्रेलिया के साइमन फ्राई और विक्टोरिया के जान वार्ड ने एलीट अम्पायरिंग से संन्यास लेने की शुक्रवार को घोषणा कर दी।
फ्राई ने अम्पायरिंग के अपने करियर के 20 सत्रों में 100 प्रथम श्रेणी मैचों, 130 लिस्ट ए मैचों और 93 टी-२० मैचों में अम्पायरिंग की।
उन्होंने चार बार सीए अम्पायर अवार्ड जीता।
वार्ड ने 19 सत्रों में 87 प्रथम श्रेणी, 84 लिस्ट ए और 117 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की।
Back to top button