Breaking News

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 10,653 मामले, 232 की मौत

सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 18 मामले दर्ज किये गये हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,653 हो गई है और अब तक 232 मरीजों की मौत हो गयी हैं। देश में दो महीनों में पहली बार एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 20 से कम हुआ है। नये मामलों में नौ विदेशों से आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने शनिवार को बताया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 231 हो गयी जो कुल मामलों का 2.18 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 108 मरीजों को स्वस्थ हाेने के बाद क्वारंटीन से मुक्त कर दिया गया है जिसके साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,937 हो गयी है। केसीडीसी दिन में एक बार सुबह 10 बजे आंकड़े अपडेट करता है।

सोल और उसके निकटवर्ती ग्योंग्गी प्रांत में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 622 और 654 प्रत्येक पर आ गई है। लगभग 25 लाख की आबादी वाला डाएगु कोरोना वायरस के प्रसार का केंद्र बना हुआ है। डाएगु को सरकार ने ‘विशेष आपदा क्षेत्र’ घोषित किया है। डाएगु और नाॅर्थ ग्योंगसांग प्रांत में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 6,830 और 1,358 हो गयी है। देश में तीन जनवरी से अब तक 554,000 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है जिनमें से 530,631 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है तथा 13,550 की जाँच की जा रही है।