Breaking News

अर्थव्यवस्था मे मंदी के कारण पेंशन को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया अपना नजरिया

नयी दिल्ली , कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत प्रभावों के कारण पेंशन

सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत प्रभावों के

कारण पेंशन में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

यूपी के छात्र कोटा से जिले मे पहुचें , चेहरों पर साफ दिख रही ये उत्सुकता ?

सरकार ने  जारी स्पष्टीकरण में कहा कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के

संज्ञान में यह बात आयी है कि वैश्विक महामारी कोविड – 19 और मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को लेकर कई अफवाहें हैं कि सरकार पेंशन में

कमी / बंद करने पर विचार कर रही है। यह पेंशनभोगियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

उसने कहा कि पहले भी स्पष्ट किया गया है और यह दोहराया जा रहा है कि पेंशन में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार के द्वारा

इस संबंध में किसी भी कार्य पर विचार नहीं किया गया है। इसके बजाय, सरकार पेंशनभोगियों के कल्याण और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार, ये है जिलेवार ताजा स्थिति ?