Breaking News

यूपी के छात्र कोटा से जिले मे पहुचें , चेहरों पर साफ दिख रही ये उत्सुकता ?

लखनऊ, यूपी के छात्र कोटा से जिलों मे पहुंचने शुरू हो गयें हैं , उनके चेहरों पर उत्सुकता साफ दिख रही है  ?

राजस्थान के कोटा शहर से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिलें में रविवार को आए 25 छात्रों को क्लारांटाइन कर जाँच की जा रही है। 

देश भर में खेतों की ये है स्थिति, दलहनी और तिलहनी के बाद गेहूं मे फँसा किसान ?

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से यहाँ पहुंचे छात्रों मे घर पहुंचने की उत्सुकता साफ दिखी।

उपजिला अधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव ने  यह जानकारी दी।

नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि राजस्थान के कोटा शहर से जिले मे आए 25 छात्रो को केन्द्रीय विद्यालय में बने क्वारांटाइन सेंटर मे रखा गया है।

उन्होने बताया कि यह सभी छात्र राजस्थान के कोटा मे रह कर इंजीनियरिंग सहित प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे थे। जो लॉकडाउन के चलते कोटा मे फंसे हुए थे।

उन्होने बताया कि सभी छात्रो को क्वारांटाइन मे रखा गया है और सभी की चिकित्सीय जाँच कराई जा रही है।

उन्होने बताया कि जाँच के बाद इन छात्रो के बारे मे प्रशासन फैसला लेगा।

उन्होंने बताया कि इन छात्रों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

करीब 60 छात्रो को लेकर आ रही दो और बसो के देर रात तक बलरामपुर पहुचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार, ये है जिलेवार ताजा स्थिति ?