ब्रिटेन मे विजय माल्या की अपील खारिज, सीबीआई ने खुद अपनी पीठ थपथपाई
April 20, 2020
नयी दिल्ली, ब्रिटेन मे विजय माल्या की अपील खारिज होने पर, भारत मे सीबीआई ने खुद अपनी पीठ थपथपाई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रत्यर्पण के खिलाफ भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या की अपील खारिज किये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए इसे जांच एजेंसी के कुशल अन्वेषण का परिणाम करार दिया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भारत प्रत्यर्पित किये जाने को चुनौती देने वाली माल्या की याचिका आज खारिज कर दी। प्रवक्ता ने इसे माल्या को भारत प्रत्यर्पित कराने की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, “ब्रिटिश हाईकोर्ट का आज का फैसला भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत न आने की कवायद के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। “ब्रिटिश हाईकोर्ट का आज का निर्णय सीबीआई द्वारा की गयी श्रमसाध्य और कुशल जांच का भी प्रमाण है।”
न्यायमूर्ति स्टीफन इरविन और न्यायमूर्ति एलिजाबेज लाइंग ने माल्या की अपील खारिज कर दी है। मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने सितंबर 2018 में माल्या के प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दी थी जिसके बाद उसने हाईकोर्ट का रुख़ किया था।
माल्या बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी और मनी लॉण्ड्रिंग मामले में मार्च 2016 से देश से फरार है।