यूपी के इस जिलें में 54 विदेशी जमातियों को भेजा गया जेल
April 21, 2020
सहारनपुर,उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जिला प्रशासन ने मंगलवार को क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद 54 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने यहां बताया कि सहारनपुर में 57 विदेशी जमातियों में से 54 की क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया है जबकि तीन का अभी कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इन पर टूरिस्ट वीजा उल्लंघन का आरोप है। ये विदेशी इण्डोनेशिया, सुडान , क्रिगीस्तान और अन्य देशो के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 86 कोराना संक्रमित मिले है जिनमें 35 तब्लीकी जमात से और 15 गुजरात के है। एक कैंसर पीड़ित महिला दिल्ली से इलाज कराने के बाद सहारनपुर आयी थी वह भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। श्री सिंह ने बताया कि अभी 1200 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। साेमवार को 188 लोगों के सैम्पल भेजे गये है तथा 200 लोगों के सैम्पल मंगलवार को भेजे गये है। जिले में 21 क्षेत्र हाॅटस्पाट घोषित किये गये है।