यूपी मे फायर ब्रिगेड ने किया इतने हजार स्थलों को सैनीटाइज


लखनऊ, कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस का अग्निशमन विभाग ने अब तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में 12 हजार 518 स्थलों को सैनीटाइज किया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरूवार को बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक कुल 12518 स्थलों पर सैनेटाइज किया जा चुका है जिनमें 635 हाट स्पाट,1277 संवेदनशील स्थल 1277, 1465 बाजार, 3411 आवासीय स्थल और 5439 अन्य स्थल शामिल है।
उन्होने बताया कि गौतमबुद्धनगर (नोएडा) मे 784, लखनऊ में 724, आगरा में 377, मुरादाबाद में 216, मेरठ में 470, फिरोजाबाद में 450, गाजियाबाद 460, मैनपुरी मे 256, अलीगढ़ में 338, बरेली में 756, कौशाम्बी में 576, वाराणसी में 974, आजमगढ़ में 346, गोरखपुर में 318 स्थलों पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है।
पुलिस महानिदेषक, फायर सर्विस आर के विश्वकर्मा ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित फायर बिग्रेड की 895 गाड़ियां निरंतर सैनेटाइजेशन के काम मे लगी है। यह कार्य स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित करते हुये किया जा रहा है जिसमें प्रयुक्त किये जाने वाले रसायन की मात्रा निर्धारित मानकों के अनुकूल रखने तथा सैनेटाइजेशन के दौरान जरूरी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।