नयी दिल्ली, वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) की नयी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक’ के अनुसार 23 मार्च 2020 में दुनिया के नेताओं के फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। दुनियाभर के लोगों ने कोरोना वायरस के अपडेट के लिए अपने-अपने पसंदीदा नेताओं को सोशल मीडिया पर तेजी से फॉलो किया है।
इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी ने मार्च के महीने में विश्व के नेताओं के 721 फेसबुक पेजों का अध्ययन किया है। शोध में पता चला कि केवल मार्च महीने में पेज लाइक्स में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जो कि पिछले 12 महीने के मुकाबले आधा है। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे और ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया और इटली की सरकारों के फेसबुक पेज को दोगुना लाइक्स और फॉलोअर्स मिले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी फेसबुक पर लाइक्स की संख्या 44.7 मिलियन यानी 4.47 करोड़ हो गई है, जबकि आधिकारिक प्रधानमंत्री पेज पर 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ लाइक्स हैं। 4.47 करोड़ लाइक्स के साथ श्री मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2.6 करोड़ लाइक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जॉर्डन की क्वीन रानिया 1.68 करोड़ लाइक्स के साथ दुनिया की तीसरी सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संकट के बाद फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुयायियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है और वे इस मायने में दुनिया के सबसे अग्रणी नेता बन गये हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दौरान श्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद श्री मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।