Breaking News

खत्म होगी तीन तलाक प्रथा, उच्चतम न्यायालय जाएगा केन्द्र- कानून मंत्री

ravishankarगाजियाबाद,  कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केन्द्र सरकार तीन तलाक प्रथा को हटाने के लिये बड़ा कदम उठा सकती है। प्रसाद ने कल गाजियाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिलाओं की जिंदगी और सम्मान को चोट पहुंचाने वाली इस प्रथा को बंद किए जाने की जरूरत है। उच्चतम न्यायालय की तरफ से इसपर केन्द्र सरकार का रूख रखा गया था। इस पर हमारी तरफ से तीन आधार बनाकर जबाव दिया गया है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि कुरीतियों को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। तीन तलाक के मुद्दे पर शीर्ष अदालत जाने के लिए तीन आधार बनाए गए हंै। तलाक का मुद्दा किसी धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और गरिमा से जुड़ा हुआ है। प्रसाद ने कहा, हम आस्था का सम्मान करते है। लेकिन उपासना पति और कुप्रथा साथ साथ नहीं चल सकते। भाजपा सरकार के मंत्री ने दावा किया सिर्फ केन्द्र सरकार ही महिलाओं का सम्मान करती है। बाकि किसी भी राजनीतिक दल में महिलाओं के लिए न बड़ा स्थान है और न हीं कोई सम्मानजनक पद है। वहीं स्वाति सिंह का उदाहरण देते हुए रविशंकर प्रसाद ने बसपा पर निशान साधा और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जातिगत राजनीति से पर उठकर महिलाओं को सम्मान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *