नयी दिल्ली ,दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना की मौत कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से नहीं बल्कि किडनी खराब होने के कारण हुई थी।
कल्पना की बुधवार रात मौत हो गयी थी जिसके बाद उसके कोविड-19 से संक्रमित होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा था। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के मुताबिक उसके जैविक नमूने कोरोना जाँच के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भेजे गये थे।
पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जाँच की रिपोर्ट आ गयी है। इसमें पाया गया कि वह कोरोना संक्रमित नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि 13 साल की कल्पना की मौत किडनी खराब होने तथा उम्र से संबंधित अन्य स्वास्थ्य कारणों से हुई है। उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार इस बात की जाँच करानी जरूरी थी कि वह कोरोना संक्रमित थी या नहीं।