कोरोना की अब जिलेवार मिलेगी जानकारी

नयी दिल्ली, तेलंगाना में हैदराबाद स्थित महिन्द्रा इकोले सेंट्रल (एमईसी) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने कोरोना वायरस (कोविड 19) का एक ‘लाइव ट्रैकर’ तैयार किया है जिसके जरिए इस महामारी के संबंध में देशभर की जिलेवार जानकारी मिल सकेगी।

संभवत: यह कोरोना से जुड़ा देश में अपनी तरह का पहला लाइव ट्रैकर है। देश भर की जिलेवार जानकारी //सीओवीआईएनडीआईए.एनईटीएलआईएफवाई.कॉम पर मिलेगी। इस वेबसाइट से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें कामकाज के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। वेबसाइट को बतौर एप स्मार्टफोन पर डाउनलोड भी किया जा सकता है।

इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियां स्वास्थ्य मंत्रालय सहित दूसरे भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। एमईसी के इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम व्यापक रिसर्च और सत्यापन के बाद इस वेबसाइट पर जानकारियां अपलोड करती है।

एमईसी के प्रोफेसर डॉ अचल अग्रवाल, डॉ भार्गव राजाराम और श्री राज नारायण के मार्गदर्शन में छात्र राघन एन एस , अनंत श्रीकर , ऋषभ रामनाथन , रोहित गिल्ला , अंचित शर्मा और वी मेघना रेड्डी ने इस वेबसाइट को तैयार किया है।

Related Articles

Back to top button