मुंबई,जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन के बाद उनके शो में डॉक्टर्स और पुलिस पहले सेलिब्रेटी गेस्ट होंगे।
लॉकडाउन के चलते मार्च से ही सभी तरह की शूटिंग भी बंद है। फिल्में हों या फिर टीवी सीरियल सभी की शूटिंग इन दिनों रुकी हुई है। इस लॉकडाउन में कपिल शर्मा का शो भी बंद पड़ा है।
कपिल शर्मा के ट्विटर पर लाइव चैट सेशन के दौरान दिया एक यूजर ने सवाल पूछा, ‘लॉकडाउन खत्म होने के बाद आपके शो पर कौन पहला सेलीब्रिटी गेस्ट होगा। मेरा सुझाव है कि आपको सबसे पहले डॉक्टरों और पुलिस पर एक स्पेशल एपिसोड करना चाहिये। यह सवाल सुनने के बाद कपिल शर्मा ने जवाब दिया, “मेरा भी यही खयाल है.. इस संकट के समय में वही हमारे असली हीरो बनकर सामने आए हैं।”