Breaking News

ये है अभिनेता ऋषि कपूर का आखिरी ट्वीट, जाते जाते कह गये बड़ी बात

मुंबई, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने आखिरी ट्वीट में वैश्विक महामारी काेरोना (कोविड-19) से जंग जीतने की इच्छा जतायी थी।

ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थे। वह काेरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते रहते थे। कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के लोगों पर जारी हमलों पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की थी और सभी देशवासियों से अपील कि वे हिंसा का सहारा न लें।

दो अप्रैल की शाम ऋषि कपूर ने आखिरी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी एक इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मेरी हर धर्म और जाति के सभी भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि प्लीज हिंसा न करें। डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ पर न तो पत्थर फेंके और न ही मारे-पीटें। वे सभी अपनी जिंदगियां खतरे में डालकर आपको बचा रहे हैं। हमें मिलकर कोरोना से इस जंग को जीतना है। प्लीज। जय हिंद।”