इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 4 रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकोें की संख्या 72 हो गयी है। इसी के साथ 28 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 01 हजार 05 सौ 13 तक जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल देर रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले के अब तक कुल 07 हजार 09 सौ 26 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। जिसमें कुल 01 हजार 05 सौ 13 संक्रमित सामने आए है। मौजूदा समय में 01 हजार 02 सौ 54 संक्रमित उपचाररत बताए गए हैं। वहीं कल चार मरीजों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 72 हो गया है।
सीएमएचओ के अनुसार कल 10 मरीजों को छुट्टी दिए जाने के पश्चात अब तक कोविड-19 के 187 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इधर गुरुवर को 78 संदेहियों को संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक यहां कुल 01 हजार 02 सौ 13 संदेहियों को संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी है। कल 285 सैम्पल जांचे गये थे। इसमें 257 असंक्रमित (निगेटिव) और 28 संक्रमित पाए गए हैं।