Breaking News

इजरायल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 16,000 से पार

तेल अवीव, इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 58 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16004 हो गयी जबकि एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकाें की संख्या 223 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस बीमारी से अब तक 8758 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 105 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें 83 लोगों को वेंटीलेशन उपचार की आवश्यकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड 19 को वैश्विक महामारी घोषित किया है। जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक विश्व में 30.2 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 2,33,000 लोगाें की मौत हो गई हैं।