Breaking News

कनाडा में कोविड-19 से अब तक 5592 लोगों की मौत

टोरंटो, कनाडा में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इसके संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 74,830 हो गयी है।

कनाडा की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कनाडा में इस महामारी के कारण अब तक 5592 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा का क्यूबेक प्रांत इस महामारी का केंद्र बना हुआ है। देश में कोरोना संक्रमण के आधे से अधिक मामले 40,724 और 3,351 मौतें इसी प्रांत में हुई हैं। इसके बाद ओंटेरियो है जहां अब तक 21,922 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि कोविड-19 से 1825 लाेगों की मौत हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 44 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से तीन लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।