इस्लामाबाद, पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की स्थिति भयावह बन रही है और संक्रमितों की संख्या 18822 पहुंच गयी और इस वायरस से मरने वालों की संख्या 432 हो गयी है। इसके अलावा 4817 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 30 मई तक देश में संक्रमण प्रभावितों का आंकड़ा डेढ़ लाख पहुंच सकता है। पाकिस्तान में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 1297 संक्रमितों की पुष्टि हुई है और कुल संख्या 18822 पर पहुंच गयी।देश में नये संक्रमित 1297 मामलों में से सिंध में 622, पंजाब में 393, खैबर पख्तूनख्वा में 172, बलूचिस्तान में 87, इस्लामाबाद में 22 और गिलगिट बाल्टिस्तान में एक मामला है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में कोरोना वायरस ने काेहराम मचा रखा है। देश के कुल 18882 संक्रमितों में से सिंध प्रांत में सर्वाधिक 7102 और पंजाब प्रांत में 6854, खैबर पख्तूनख्वा में 2907, बलूचिस्तान में 1172, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में 365, गिलगिट बाल्टिस्तान में 356 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 67 संक्रमित हैं।
डॉ. जफर ने कहा, “हमने अब तक कुल 194000 परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 9164 परीक्षण किए गए। जो एक दिन में सबसे अधिक परीक्षण हैं।”
उन्होंने बताया कि पंजाब में 3684 परीक्षण किए गए, पंजाब शहर में 3384, खैबर पख्तूनख्वा में 985, इस्लामाबाद में 495, बलूचिस्तान में 386 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 16 परीक्षण किए गए। उन्होंने बताया कि 4817 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।