बर्लिन, जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 685 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 163860 हो गयी है तथा अब तक 6831 लोगों की मौत हुयी है।
रॉबर्ट कोच संस्थान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संस्थान के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 139 नये मौत के मामले सामने आने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 6831 हो गयी है।
संस्थान के मुताबिक अभी तक इस बीमारी से कुल 135000 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
जर्मनी में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य बवेरिया है जहां कुल 43162 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया है जहां कुल 33,728 कोरोना संक्रमित हैं और उसके बाद बाडेन-वुर्टेमबर्ग में 32,482 मामले सामने आये हैं। राजधानी बर्लिन में फिलहाल 6042 लोग कोरोना की चपेट में हैं।