Breaking News

‘अजहर’ पर फिल्म बनाना एक गलती-इमरान हाशमी

emraan-hashmi26मुंबई, एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े परदे पर हॉरर फिल्म रिलीज करने वाले है। राज फ्रेंचाइजी के अगली सिरीज राज रिबूट ला रहे है। इमरान आजकल इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हालांकि वो अभी तक अपनी पिछली फिल्म ‘अजहर’ की फ्लॉप होने का दुःख झेल रहे है। ये इसका दोष भी इमरान अजहर के सर ही मढ़ते दिखाई दे रहे है। उनका मानना है की लोगो ने पहले ही अजहर के लिए अपनी राय बना रखी है।

फिल्म प्रमोशन के एक इंटरव्यू में इमरान ने इस बारे में बात की और कहा, बालाजी ने विवादित क्रिकेट कप्तान रह चुके मोहम्मद अजरुद्दीन पर ‘अजहर’ फिल्म बनाई। पर दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया। लगता है कोर्ट से निर्दोष साबित होने के बावजूद लोगों ने अजहर को अब तक माफ नहीं किया है। शायद उन्हें अजहर पर फिल्म नहीं बनानी चाहिए थी। अपनी आगामी फिल्म ‘राज रिबूट’ में इमरान ने कहा, हर अभिनेता के लिए फ्लॉप फिल्मों का सामना करना मुश्किल होता है। इसलिए अब मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं करूंगा जिसकी कहानी से मैं पूरी तरह से संतुष्ट ना हो जाउं। फिर भले ही मुझे बिना काम घर पर बैठना पड़े।

एक साथ कई फ्लॉप फिल्मे दे चुके इमरान को अपनी आने वाली फिल्म ‘राज रिबूट’ से काफी उम्मीदे है। इमरान का मानना है कि, उनकी अगली फिल्म ‘राज रीबूट’ इस सिलसिले को जरूर तोड़ेगी। क्योंकि दर्शकों को अच्छी कहानी वाली फिल्में चाहिए। पिछली फ्लॉप से कोई खास फर्क नहीं पड़ा। फ्लॉप फिल्में होने के बावजूद लोगों ने मेरे काम की सरहाना की है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘राज रिबूट’ में इमरान हाशमी के आलावा गौरव अरोरा और साउथ फिल्मों की अभिनेत्री कृति खरबंदा अपना हिंदी फिल्मी सफर शुरू कर रही है। फिल्म 16 सिंतबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *