Breaking News

मध्य प्रदेश के लिए विशेष ट्रेन से 1200 प्रवासी श्रमिक रवाना

पणजी, गोवा से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए शुक्रवार को लगभग 1200 प्रवासी मजदूर एक श्रमिक विशेष ट्रेन रवाना हुए।

केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने कहा, “ गोवा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार थीविम रेलवे स्टेशन से लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन के लिए रवाना हुई। ट्रेन थीविम रेलवे स्टेशन से लगभग 11 बजे रवाना हुई।”

उन्होंने बताया कि ट्रेन अपने गंतव्य पर शनिवार तक पहुंचेगी। श्रमिकों को विशेष ट्रेन में जाने से पहले कदम्बा परिवहन निगम को बसों के काफिले से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों ने अपने गृह राज्य जाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने दावा किया कि गोवा कोरोना वायरस से सुरक्षित है।