Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी जीत की ओर अग्रसर

यूपी मे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी जीत की ओर अग्रसर Samajwadi Partyहो रही है. यूपी के 75 मे से 33 जिलों में सपा का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय है।गाजियाबाद, जालौन, गाजीपुर, बुलंदशहर, अमरोहा,संभल, बदायूं, एटा,कासगंज,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,हमीरपुर, चित्रकूट, हरदोई,लखनऊ, लखीमपुरखीरी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, श्रावस्ती,गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर,देवरिया, आजमगढ़, मऊ,बलिया और भदोही में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना तय है।

इन जिलों में  अभी तक केवल एक-एक नामांकन ही हुआ है। वहीं, 41 जिले ऐसे हैं जहां दो या दो से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। हालांकि असली तस्वीर 4 जनवरी को नाम वापसी के बाद साफ होगी।

यूपी के 74 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल हुए। कुल 143 नामांकन दाखिल हुए हैं। जांच के बाद जालौन व गाजीपुर में एक-एक नामांकन रद्द हो गया। ऐसे में यहां भी अब केवल एक-एक प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं।बुलंदशहर और गाजियाबाद समेत 33 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *