मुंबई , बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक लंबे करियर का एक खास सीक्रेट है? उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी काम करना नही छोड़ा है।
सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक से अधिक का समय हो गया है। सलमान ने अपने करियर पर भी बात की है। सलमान ने कहा ,“मैंने काम करना शुरू किया, जब 15 साल का था। यह सबसे लंबा समय था, जब मैंने कुछ नहीं किया। कभी-कभी मैं भी बौखला जाता हूं। लेकिन फिर कंट्रोल में आ जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि जब करियर ऊपर-नीचे रहा। जब फ़िल्में पिट भी रहीं थी, तब भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा।”
सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोच रहा था कि यूट्यूब चैनल खोलूं। अब इस पर दूसरा गाना आने वाला है। कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें मैं फ़िल्मों में नहीं डाल सकता। उसे अब यहां डालूंगा।