Breaking News

मिस्र में कोरोना के 347 नये मामले, कुल संक्रमित बढ़कर 10,093

काइरो, मिस्र में मंगलवार को कोरोना के 347 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,093 हो गयी है।

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने मंगलवार को बताया कि कोरोना से मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हो गयी जिससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 544 हो गयी है।

उन्होेंने कहा, “मिस्र में कोरोना से 154 मरीज स्वस्थ हो गये जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2326 हो गयी है।”

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मेगाहेद ने अपने एक बयान में कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में लोहा ले रही मिस्र की नर्सों के प्रयासों और बलिदानों की प्रशंसा की और उन्हें ‘मिस्र की सफेद सेना’ कहा।

सबसे घनी अबादी वाले इस अरब मुल्क में रात्रि में नौ घंटे का कर्फ्यू टाइम जारी है जोकि मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान में भी जारी रहेगा।