नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली और 11 राज्यों के 30 निगम क्षेत्रों में देश के कुल कोरोना मामलों के 80 प्रतिशत केस आ रहे हैं और इसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने इन क्षेत्रों में कोरोना नियंत्रण उपायों के लिए शनिवार को इनके प्रभारी अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात , दिल्ली, मध्यप्रदेश , पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश , तेलंगाना, आंध्रप्रदेश , पंजाब और ओड़िशा के प्रधान स्वास्थ्य सचिवों, निगम आयुक्ताें, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियोें के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इस बैठक में जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्रों में कोरेाना से निपटने के लिए ताजा जानकारी साझा की जा रही है।
इन राज्यों के कोविड प्रभावित जिलों में कोरोना की स्थिति, उच्च जोेखिम कारकों , पुष्ट मामलों की संख्या, मृत्यु दर, केसों के दोगुना होने में लगने वाले समय और प्रति दस लाख लाख आबादी पर किए जाने वाले परीक्षणों के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसमें कोेरोना मामलों वाले क्षेत्रों कंटेनमेंट जोन और उसके बाहर के क्षेत्र बफर जोन के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इन क्षेत्रों में घर घर किए जाने वाले सर्वेक्षण, सर्विलांस, संपर्क सूत्रों का पता लगाने, टेस्टिंग प्रोटोकाल आदि पर भी जानकारी दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोविड के मामलों के प्रबंधन और उनसे निपटने की रणनीति के अलावा शहरी क्षेत्रों में गैर कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं कैंसर, तपेदिक सर्विलांस, टीकाकरण अभियान और आगामी मानसून को देखते हुए वाहक जनित रोगों के बारे में उपयुक्त सुविधा प्रदान की जाए। इन निगमों के प्रभारी अधिकारियों को स्थानीय नेताओं और समुदाय के प्रभावी व्यक्तियों की मदद लेने की भी सलाह दी गई ताकि आम लोगों काे विश्वास में लिया जा सके। इसमें यह भी सलाह दी गई कि प्रभावित जिलों में सीवियर एक्यूट रेेस्पिरेट्री इलनेस और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियाें की भी जांच की जानी चाहिए। बैठक में यह सलाह भी दी गई कि सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उपयुक्त सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए। आइसोलशन और राहत केन्द्राेें में उचित स्वच्छता तथा साफ सफाई के मानकों का पालन करने को सुनिचित कराने को भी कहा गया।
देश में अभी काेरेाना के पुष्ट मामलों की संख्या 85940 है और और कल से 3970 नए मामलों का इजाफा हुआ है। अभी तक 30150 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 2233 मरीज कोराना से ठीक हो गए है जिन्हें मिलाकर कुल रिकवरी दर 35़ 09 प्रतिशत हो गई है।