नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ के साथ टेलीफोन पर बात कर कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
श्री जगन्नाथ ने भारत में चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हुए जान माल के नुकसान पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ‘आपरेशन सफेद सागर’ के तहत भारतीय नौसैनिक पोत ‘केसरी’ में चिकित्सा दल और दवा तथा अन्य सामग्री मॉरिशस भेजने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
श्री मोदी ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों तथा संपर्क का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत संकट के समय में अपने मित्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मॉरिशस सरकार के प्रयासों और श्री जगन्नाथ के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मॉरिशस अपने अनुभव विशेष रूप से पड़ोसी द्विपीय देशों के साथ साझा कर सकता है जिससे उन्हें इस संकट से निपटने में मदद मिलेगी।
दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के मुद्दों पर चर्चा की इसमें मॉरिशस के वित्तीय क्षेत्र को मदद और वहां के युवाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढाई में मदद पर विशेष रूप से बातचीत हुई। श्री मोदी ने मॉरिशस के लोगों की खुशहाली और स्वस्थ जीवन तथा दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के लिए शुभकामनाएं दी।