बिहार में कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर आश्रितों को 4- 4 लाख की सहायता

पटना , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण से हुई 13 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि निर्गत कर दी गई है।

प्रभावित परिवारों पर आयी इस आपदा को देखते हुये मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि निर्गत कर दी गयी है। बारह मृतकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राषि देने का निर्देश दिया गया है। इससे पूर्व एक मृतक के आश्रित को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button