Breaking News

मेघालय राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या जानकर चौंक जायेंगे आप?

शिलांग, मेघालय राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या जानकर आप चौंक जायेंगे ?

तमिलनाडु से मेघालय लौटी एक प्रवासी महिला में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लॉकडाउन में आंशिक ढील के बाद 29 वर्षीय महिला गत 18 मई को चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन के जरिये यहां पहुंची थी। वह राज्य की दूसरी ऐसी प्रवासी महिला है जो कोरोना से संक्रमित पायी गयी है।

इससे पहले उसी ट्रेन से चेन्नई से पश्चिम गारो हिल्स जिले के मुख्यालय तुरा पहुंची एक 33 वर्षीय प्रवासी महिला गत 20 मई को कोरोना से संक्रमित पायी गयी थी।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट कर कहा, “राज्य के 14वें मामले के साथ चेन्नई से यात्रा करने वाली महिला भी कोरोना से संक्रमित पायी गयी है। उसे आगमन के बाद से ही अलग रख कर इलाज किया जा रहा है।”

श्री संगमा के मुताबिक कोरोना के दोनों नये मरीज तमिलनाडु के इरोड जिले से लौटे हैं।

राज्य में कोरोना के अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। राज्य में अब केवल दो मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।